रणदीप मट्टदादू बने जजपा के प्रदेश संगठन सचिव
जजपा ने संगठन विस्तार के तहत रणदीप सिंह मट्टदादू को युवा प्रदेश संगठन सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। गौरतलब है कि रणदीप मट्टदादू इससे पूर्व हलका डबवाली के युवा प्रभारी, जजपा प्रवक्ता डबवाली, युवा जिलाध्यक्ष सिरसा तथा विधायक नैना सिंह...
Advertisement
जजपा ने संगठन विस्तार के तहत रणदीप सिंह मट्टदादू को युवा प्रदेश संगठन सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। गौरतलब है कि रणदीप मट्टदादू इससे पूर्व हलका डबवाली के युवा प्रभारी, जजपा प्रवक्ता डबवाली, युवा जिलाध्यक्ष सिरसा तथा विधायक नैना सिंह चौटाला के मीडिया प्रभारी रह चुके हैं। पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य रहे मट्टदादू वर्तमान में गांव मट्टदादू के सरपंच प्रतिनिधि भी हैं। ग्रामीण विकास व सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय रहते हुए उन्होंने क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान चलाया और युवाओं को खेलों से जोड़ा। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए हर वर्ष हजारों पौधे रोपित करते हैं। रणदीप मट्टदादू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला का आभार जताया।
Advertisement
Advertisement
×