रामप्रताप गुप्ता बने अग्रवाल युवा सभा के प्रधान
अग्रवाल युवा सभा की वार्षिक एवं हाउस की बैठक सनातन धर्म मंदिर कमेटी चौक के हाल में आयोजित की गई। जिसमें निवर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा होने पर प्रधान एवं पूरी कार्यकारिणी ने अपना इस्तीफा सौंपा। निवर्तमान महासचिव सुनील जिंदल ने बीते कार्यकाल की वित्तीय व संगठनात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके उपरांत सर्वसम्मति से कार्यकारी अध्यक्ष नवनीत गोयल की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय इलेक्शन कमेटी का गठन किया गया। इसमें रामकुमार बंसल, मनोज बंसल, प्रवीन चौधरी, नवनीत गोयल एवं प्रयागराज गोयल शामिल रहे। सर्वसम्मति से रामप्रताप गुप्ता को अग्रवाल युवा सभा कैथल का नया प्रधान चुना गया। मौके पर अग्रवाल युवा सभा के सदस्य हिमांशु गोयल, भूपेश अग्रवाल, वेदप्रकाश गर्ग, अशोक गोयल, प्रवीन जिंदल, अनिल गर्ग, मोहनलाल गुप्ता, नीतीश बंसल, दीपक गर्ग, शुभम गुप्ता, संजय मित्तल, पंकज व कपिल गोयल मौजूद रहे।