रामलीला भारतीय संस्कृति का एक अमूल्य अंग : शमशेर गोगी
रामलीला न केवल एक सांस्कृतिक धरोहर है, बल्कि यह समुदायों को आपस में जोड़ती है। रामलीला भारतीय संस्कृति का एक अमूल्य अंग है। उपरोक्त विचार पूर्व विधायक शमशेर गोगी ने श्री राम नाटक क्लब असंध द्वारा आयोजित रामलीला के 5वें...
रामलीला न केवल एक सांस्कृतिक धरोहर है, बल्कि यह समुदायों को आपस में जोड़ती है। रामलीला भारतीय संस्कृति का एक अमूल्य अंग है। उपरोक्त विचार पूर्व विधायक शमशेर गोगी ने श्री राम नाटक क्लब असंध द्वारा आयोजित रामलीला के 5वें दिन रामलीला मंचन के शुभारंभ अवसर पर कहे। क्लब के सदस्यों ने कांग्रेस के पूर्व सिटी प्रधान जितेन्द्र चोपड़ा, पूर्व चेयरमैन सुरजीत राणा, मुनीष सिगला व समाजसेवी नरेंद्र सिंधड़ का पटका पहनाकर स्वागत किया। राम नाटक क्लब के प्रधान दीपक देम, उपप्रधान कुलजीत भोला, कैशियर नीरज बत्रा व जतिन बिंदल ने मुख्यातिथि शमशेर सिंह गोगी का स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। गोगी ने कहा कि रामलीला धार्मिक मूल्यों का प्रसार और सामाजिक एकता को बढ़ावा देती है। ऐसे आयोजनों से समाज में एकता और आपसी सहयोग की भावना प्रबल होती है। इस अवसर पर अनिल फफड़ाना, राजीव रिसालवा, अश्वनी शर्मा, विकास कुकरेजा, रमन टक्कर व हिमांशु गुट मौजूद रहे।