जाट समाज से माफी मांगे रामकुमार गौतम : नवीन नैन
अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. नवीन नैन भालसी ने कहा कि विधायक रामकुमार गौतम ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए जाट समाज के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है। जाट समाज में विधायक गौतम के खिलाफ...
अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. नवीन नैन भालसी ने कहा कि विधायक रामकुमार गौतम ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए जाट समाज के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है। जाट समाज में विधायक गौतम के खिलाफ रोष है। डाॅ. नवीन नैन भालसी बृहस्पतिवार को सेक्टर 13-17 स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद विधायक गौतम की कड़ी निंदा करती है और मांग करती है कि इसके लिये वह सार्वजनिक रूप से जाट समाज से माफी मांगे। यदि उन्होंने माफी नहीं मांगी तो अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद प्रदेशभर में खापों के साथ मिलकर आंदोलन करेगी। उन्हाेंने कहा कि विधायक जैसे पद पर आसीन किसी व्यक्ति को किसी भी समाज के लिये ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिये। इस मौके पर चौधरी प्रेम सिंह नैन भालसी, पाल सिंह धौंचक, सुबेदार धर्मपाल जागलान, नरेंद्र धणधस, महाबीर सिंह दुहन, सुखबीर जागलान, किदार सिंह जागलान नौल्था, रोहतास अहलावत, रामधन गाहल्याण, भगवान बागंड़ व मोहित पान्नू ने भी अपने विचार रखे।

