रमेश सैनी को मिला विद्या बाचस्पति सम्मान
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव व लेखक रामेश सैनी को विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ भागलपुर बिहार की ओर से उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार में आयोजित समारोह में पत्रकारिता विषय में विद्यावाचस्पति (पीएचडी) डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान उनकी लेखन समाज सेवा साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र मे अतुलनीय योगदान के लिए दिया गया। यह सम्मान उन्हे उत्तराखंड के राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, उत्तराखंड संस्कृत विभाग के निदेशक व उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के सचिव डॉ. आनंद भारद्वाज, विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के उप कुलपति डॉ. गोपाल नारसन द्वारा दिया गया। इस दौरान आयोजित समारोह में देश के कोने-कोने से प्रबुद्ध अलग-अलग विषय के विद्वानों ने भाग लिया। उन्हे अंग बस्त्र और प्रशस्ति पत्र दिया गया। सैनी को इससे पहले भी राष्ट्रीय व प्रदेश सरकारों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।