रामा नर्सिंग कॉलेज की छात्रा उर्वशी का प्रदेश में 5वां स्थान
कैथल, 6 जून (हप्र)
हरियाणा में जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) द्वितीय वर्ष का परिणाम घोषित किया गया जिसमें रामा नर्सिंग कॉलेज की छात्रा उर्वशी ने 568/700 अंक प्राप्त कर पूरे हरियाणा में पांचवां तथा कैथल जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार छात्रा प्रिया ने 554/700 अंक प्राप्त कर कैथल जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। 528 अंकों के साथ निक्कू तृतीय तथा 524 अंकों के साथ रिया चतुर्थ स्थान पर रही।
इसके अलावा कॉलेज का जीएनएम द्वितीय वर्ष का परिणाम शत प्रतिशत रहा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामा नर्सिंग कॉलेज ने कैथल जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कॉलेज के निदेशक सुभाष संधू ने इस उपलब्धि के लिए सभी नर्सिंग स्टाफ तथा सभी बच्चों का धन्यवाद किया तथा आशा की हर साल ऐसे ही सभी स्टाफ और छात्रों के लिए परिणाम ऐसे ही आते रहे।
बता दें कि रामा नर्सिंग कॉलेज कई वर्षों से लगातार हरियाणा में अपनी सेवाएं दे रहा है तथा विद्यार्थियों को अनेक सुविधाएं प्रदान कर रहा है। रामा नर्सिंग कॉलेज हरियाणा का पहला नर्सिंग कॉलेज है जहां सभी विद्यार्थियों को बस सुविधा भी प्रदान की जाती है।