ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

राज्यसभा सांसद ने अपने आवास पर सुनीं लोगों की समस्याएं, बोले-जनसेवा ही मेरा संकल्प

:
Advertisement
टोहाना 19 मई (निस)

जनसेवा ही मेरा संकल्प है और क्षेत्रवासियों की जरूरतों को सुनना व उनका समाधान करना मेरा दायित्व है। यह बात राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने अपने निवास स्थान पर शहरवासियों की समस्याओं को सुनने के बाद कही। उन्होंने नागरिकों की शिकायतों, जैसे पेयजल, बिजली, सड़क, राशन कार्ड और पेंशन से संबंधित मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया।

Advertisement

उन्होंने स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान चर्चा में शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचा, और रोजगार सृजन जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार निरंतर जनकल्याण एवं विकास की दिशा में कार्य कर रही है।

इस दौरान मानव सपोर्ट फाउंडेशन टोहाना के खिलाड़ियों एवं कोच ने राज्यसभा सांसद से भेंट कर अपनी मांगें रखी, जिस पर सांसद ने यथासंभव शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर रमन मड़िया, रविंद्र मैहता, जॉनी मेहता, जीवन बंसल, स्वीटी मैहता, संजय सपड़ा, अनिता मैहता, सन्नी मैहता, लवली, अमित भाटिया सहित अन्य कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi News