स्लैप फाइटिंग चैंपियनशिप में राजवीर ने जीता गोल्ड मेडल
गांव मोहम्मदपुर सौत्र के राजवीर ने स्लैप फाइटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। चैंपियनशिप 23 से 26 जुलाई तक दुबई में आयोजित हुई थी। चैंपियनशिप में भारत की ओर से भाग लेते हुए राजवीर ने इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी डेविड को फाइनल मुकाबले में नॉकआउट कर स्वर्ण पदक जीता। हालांकि यह गेम राष्ट्रीय खेलों में शामिल नहीं है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस खेल का आयोजन होता रहता है। राजवीर स्लैप फाइटिंग में पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। फाइनल मुकाबले में राजवीर ने इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी डेविड को महज कुछ सेकंड में करारा जवाब देकर रिंग से बाहर कर दिया। मुकाबले के तुरंत बाद आयोजकों और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया ने राजवीर की प्रशंसा करते हुए उन्हें “स्लैप किंग ऑफ इंडिया” की उपाधि दी। गांव में राजबीर के लौटने पर उनके भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं।