राजू हत्याकांड : तीन आरोपी गिरफ्तार
नरवाना, 25 जून (निस)
नरवाना के युवक राजू की गांव सफा खेड़ी गांव में हुई हत्या के 24 घंटे में पुलिस ने 3 युवकों को मंगलवार देर रात सफा खेड़ी गांव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान मंदीप, रणदीप निवासी सफा खेड़ी गांव, जबकि साहिल निवासी पालवां गांव हुई है।
अदालत में पेश कर पुलिस ने 2 दिन का रिमांड लिया है। पुलिस आरोपियों से हमले में इस्तेमाल डंडे व अन्य हथियार, गाड़ी को बरामद करने के साथ-साथ किस वजह से आरोपियों ने राजू की हत्या की इसके बारे में जानेगी। बता दें कि सफा खेड़ी गांव के पास सोमवार देर शाम नरवाना के राजू की हत्या कर दी गई थी। पुलिस द्वारा मृतक के भाई दिनेश की शिकायत पर शिकायत पर गांव सफाखेड़ी निवासी छोटू, मनदीप को नामजद करके अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। नरवाना के पटेल नगर निवासी 40 वर्षीय राजू गाड़ी बुकिंग का काम करता था। सोमवार को राजू कार में अपने 3 दोस्तों के साथ चंडीगढ़ गया। जब वापस आ रहे थे तो गाड़ी का इंजन अम्बाला में सीज हो गया। इसके बाद कुरुक्षेत्र से दूसरी गाड़ी मंगवाकर राजू अपने मामा के गांव सौंगल गया। जहां वे ट्यूबवेल के नीचे नहाकर उसके बाद नरवाना के लिए चले थे। सोमवार देर शाम गांव सफाखेड़ी के पास खेतों में फिर से नहाने के लिए चले गए थे। जब वापस आ रहे थे तो रास्ते में काले रंग की गाड़ी में गांव सफाखेड़ों निवासी छोटू, मनदीप अपने पांच-छह युक्कों के साथ मिला। जहां पर गाड़ी से राजू को जबरदस्ती उतार लिया। इसके बाद आरोपितों ने उस पर लाठी व डंडों के साथ नुकीली वस्तुओं से हमला कर दिया। इसके बाद मौके फरार हाे गए। जब अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। राजू विवाहित था और उसके 2 बच्चे है। कल राजू की हत्या किए जाने पर उचाना से विधायक देवेंद्र अत्री उसके अंतिम संस्कार में पहुंचे थे और स्वजन को राजू की मौत होने पर ढाढस बंधाया।