योगेन्द्र राणा का बहिष्कार करे राजपूत समाज : अर्जुन सिंह
यूपी के कैराना सांसद इकरा हसन गुर्जर पर योगेन्द्र राणा द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी की कांग्रेस नेता चौ. अर्जुन सिंह ने निंदा की है। पूर्व विधायक अर्जुन सिंह ने कहा कि पूर्व सांसद स्व. मनुववर हसन के परिवार को...
Advertisement
यूपी के कैराना सांसद इकरा हसन गुर्जर पर योगेन्द्र राणा द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी की कांग्रेस नेता चौ. अर्जुन सिंह ने निंदा की है। पूर्व विधायक अर्जुन सिंह ने कहा कि पूर्व सांसद स्व. मनुववर हसन के परिवार को सभी जानते हैं। यह परिवार राष्ट्र व समाजहित की सोच के साथ जनसेवा में लगा हुआ है। विवादों से यह परिवार दूर रहता है। उनकी बेटी सांसद इकरा हसन को लेकर की गई टिप्पणी से सभी आहत हैं। उन्होंने कहा कि राजपूत समाज ऐसी सोच नहीं रखता, राजपूत समाज से उनके तीन पीढ़ियों से संबंध हैं। मेरी राजपूत समाज से विनम्र अपील है कि योगेन्द्र राणा का बहिष्कार करें। अर्जुन सिंह ने कहा कि योगेन्द्र राणा सार्वजनिक रूप से इसके लिए माफी मांगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उक्त व्यक्ति दोबारा ऐसी टिप्पणी करेगा तो इसका अंजाम ठीक नहीं होगा।
Advertisement
Advertisement
×