राजनाथ सिंह कल करेंगे हरियाणा पवेलियन का शुभारंभ : सुधा
गीता जयंती पर देश की सभी महान हस्तियां शिरकत कर रही हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हरियाणा पवेलियन का 24 नवंबर को शुभारंभ करेंगे। इसके अगले ही दिन 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाआरती में हिस्सा लेने लेंगे। हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने शनिवार को ब्रह्मसरोवर स्थित कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 24 नवंबर को तीन दिवसीय गीता संगोष्ठी का श्रीमद्भगवद्गीता सदन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में उद्घाटन किया जाएगा। इस महोत्सव को भव्य और यादगार बनाने के लिए शहर को लाइटों के साथ सजाया जा रहा है। 25 नवंबर को ज्योतिसर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस समारोह में शिरकत करेंगे। ज्योतिसर स्थित 155 एकड़ में विशाल पंडाल तैयार किया गया है। कार्यक्रम में प्रदेशभर से करीब डेढ़ लाख की संख्या में साध संगत के पहुंचने की संभावना है। वहीं इस बार महोत्सव में लगभग 70 लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना है।
