राजस्थान पुलिस ने शादी गिरोह का किया पर्दाफाश
इकबाल शांत/निस
डबवाली, 2 जून
राजस्थान पुलिस ने डबवाली में एक शादी रुकवाई है, जिसमें दुल्हन को उसकी मां का नाम तक नहीं पता। माता-पिता से लेकर अन्य सारे रिश्तेदार नकली। दरअसल ये एक पूरा गिरोह है, जो समाचार-पत्रों में क्लासिफाइड के जरिये दिव्यांग, ओवरऐज व तलाकशुदा लोगों से संपर्क करते, उनके घर बसाने के नाम पर पहले डेढ़-दो लाख रुपये ऐंठे जाते। शादी के चंद दिनों बाद फर्जी दुल्हन गहने व रूपये लेकर फरार हो जाती। गिरोह ने पंजाब के मोगा के गांव नवां चंद के एक दिव्यांग को शादी के नाम लूटने की बिसात बिछाई थी। दिव्यांग की शादी के लिए गांव डबवाली में डेरा कैंटीन पर वर पक्ष व फर्जी शादी गिरोह के लोग एकत्रित थे। बता दें कि गांव नवा चंद से बारात लेकर आए दूल्हे की शारीरिक दिक्कत के चलते शादी नहीं हो रही थी। कुछ दिन पूर्व सिंघेवाला की बीरपाल कौर ने उससे संपर्क किया व दो लाख रूपये में मामला तय हो गया। डेरा कैंटीन में शादी की तैयारी चल रही थी। तभी राजस्थान के थाना कोलायत (बीकानेर) की पुलिस ने पहुंचकर गिरोह के मुखिया, बिचौलिया रेशम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। रेशम सिंह के खिलाफ थाना कोलायत में 27 मार्च 2024 को शादी फर्जीवाड़ा कर 6 लाख ऐंठने का मुकद्दमा दर्ज है, अदालत ने उसे भगौड़ा करार दिया है। रेशम सिंह डबवाली के सुंदर नगर में किराये के मकान में रहता है और वह मूलरूप से मेहराज (बठिंडा) का निवासी है। राजस्थान पुलिस के मुताबिक ये गिरोह दर्जनों फर्जी शादियां करवा कर लोगों को लूट चुका है। रेशम सिंह फर्जीवाड़े के लिए कभी लक्ष्मण सिंह व कभी बतौर दर्शन सिंह अपनी पहचान करवाता था, उसके पास कई नामों के कथित फर्जी आधार कार्ड हैं। कोलायत थाना के प्रभारी लखबीर सिंह ने बताया कि इस केस में रेशम सिंह उर्फ दर्शन सिंह ने गडियाला (कोलायत) के दो मजदूर भाइयों सुंदरगिरी व पाबुगिरी की शादी के लिए अर्जुन सिंह की मार्फत संपर्क किया व शादी करवाने के लिए पहले तीन लाख ले लिए। सीता-गीता फर्जी नाम वाली लड़कियों को सगी बहनें बता कर उनकी दोनों भाईयों से हनुमानगढ़ में शादियां करवा दीं। 25 मार्च 2024 को सीता-गीता के फर्जी पिता व भाई उन्हें लेने गडियाला पहुंचे। सिटी डबवाली के जांच अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि शादी समारोह के दौरान राजस्थान पुलिस ने बिचौलिए रेशम सिंह ने हिरासत में ले लिया व साथ ले लिया। जबकि दोनों वर अपनी बारात वापिस लेकर लौट गया। इस दौरान दोनों पक्षों में काफी झड़प भी हुई।