मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मनाना अंडरपास में भरा बरसाती पानी, शहर से कटा संपर्क

समालखा के मनाना रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन अंडरपास में बरसात का पानी भरने से गांव मानना का संपर्क शहर से फिर कट गया। जिससे ग्रामीणों में शासन और प्रशासन के खिलाफ रोष है। ग्रामीणों में विधायक मनमोहन भड़ाना के खिलाफ...
समालखा के मनाना फाटक पर अंडरपास मे जमा बरसाती पानी। -निस
Advertisement

समालखा के मनाना रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन अंडरपास में बरसात का पानी भरने से गांव मानना का संपर्क शहर से फिर कट गया। जिससे ग्रामीणों में शासन और प्रशासन के खिलाफ रोष है। ग्रामीणों में विधायक मनमोहन भड़ाना के खिलाफ भी भारी गुस्सा है। समस्या का अगर जल्द समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीण सरकार व विधायक के खिलाफ प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले 2-3 दिन से हो रही बारिश से मनाना रेलवे फाटक 44 पर निर्माणाधीन अंडरपास मे बरसात का पानी भरा हुआ है। बता दें कि मनाना रेलवे फाटक पर रेलवे व पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पिछले 5 साल से ओवरब्रिज व अंडरपास का निर्माण चल रहा है। जिससे मनाना के साथ-साथ लाइन पार की काॅलोनियों व आधा दर्जन गांव के लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है। ग्रामीण कई बार ओवरब्रिज व अंडरपास को चालू करवाने के की मांग कर चुके हैं। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ खुद विधायक मनमोहन भड़ाना ने ओवरब्रिज का निरीक्षण किया था। अंडरपास को भी ग्रामीणों ने विभाग से लड़-झगड़ कर खुलवाया था। पीडब्ल्यूडी ने अंडरपास को ग्रामीणों के लिए खोल तो दिया लेकिन न तो अंडरपास से पूरी तरह मिट्टी निकलवाई और न ही लाइट की व्यवस्था की। अब बरसात ने फिर उनके रास्ता बंद कर दिया। गांव वासियों को मनाना से किवाना होकर जाना पड़ रहा है, लेकिन उस रास्ते में गड्ढे हैं। ग्रामीण विनोद, राजेश, चांद, आजाद सिंह, पवन,नरेश व तेजबीर ने कहा कि हम आधिकारियों व समालखा विधायक से गुहार लगा चुके हैं। अब जल्द गांव वाले बीएड काॅलेज के पास धरने पर बैठने की तैयारी कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Show comments