एसबीआई बैंक व अस्पताल के सामने सड़क पर जमा हुआ बरसाती पानी, दुकानदार परेशान
शहर के माॅडल टाउन में एसबीआई बैंक के सामने और रोहतक बवासीर अस्पताल के सामने सड़क पर बरसाती पानी की निकासी न होने के कारण जलभराव हुआ है। इसके चलते दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दुकानदारों का कहना है कि बार-बार अवगत करवाने के बावजूद भी उपमंडल प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा। जब वे नगरपालिका प्रशासन के पास जाते हैं तो वे कहते है हूडा विभाग से संपर्क करें। जब हूडा विभाग के पास जाते हैं तो वे कहते हैं नगरपालिका प्रशासन से बात करें। दुकानदारों लक्खा सिंह, डाॅ रमन, दीपक सिंगला, रोहित, जतिन गर्ग ने बताया कि माॅॅडल टाउन शहर का सबसे पाॅश एरिया है, लेकिन इसमें सुविधाएं स्लम एरिया से भी बदतर हैं।
एसबीआई बैेंक के सामने व रोहतक बवासीर अस्पताल के सामने वाली सड़क पर पिछले कई दिनों से जलभराव है। दुकानदारों ने चेतावनी देते हुए मांग की है कि यदि उनकी मार्केट से बरसाती पानी की निकासी नहीं की गई तो वे अपनी दुकान की चाबियां सौंपकर रोष प्रदर्शन करेंगे।
शहर के वार्ड नंबर 14 के पार्षद प्रतिनिधि गोबिंद शर्मा ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों की समस्याओं को जाना और दुकानदारों की समस्याओं को दूर करवाने का आश्वासन दिया।