सफाई में बारिश नहीं बनेगी बाधा, 100 कर्मियों को मेयर ने दिए रेनकोट
शहर की सफाई व्यवस्था में बारिश बाधा न बने, इसके लिए मेयर सुमन बहमनी ने रोटरी क्लब यमुनानगर के सहयोग से सफाई कर्मचारियों को रेनकोट दिए। यह रेन कोट मॉडल टाउन स्थित मेयर हाउस में रोटरी यमुनानगर और नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिए गए। कार्यक्रम में मेयर सुमन बहमनी, रोटरी यमुनानगर के प्रधान ईश आनंद, सचिव एवं पार्षद विभोर पाहुजा, डीएवी डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आईके पंडित, निगम सीएसआई विनोद बेनीवाल, रोटरी यमुनानगर के कोषाध्यक्ष आशीष लूथरा, संयुक्त सचिव विक्रम बाली ने लगभग 100 सफाई कर्मचारियों को रेनकोट वितरित किए। रेनकोट मिलने से सफाई कर्मचारी अब बारिश में भी सफाई करते नजर आएंगे। मेयर सुमन बहमनी ने रोटरी यमुनानगर के सभी पदाधिकारियों का आभार जताया।
सुमन बहमनी ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को बारिश में सफाई कार्य में काफी दिक्कत होती थी। अब रेनकोट पहनकर सफाई कर्मी अपना काम कर सकेंगे। सफाई कर्मियों के लिए जो जरूरी सुविधाएं होगी, उसे मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने नगरवासियों से आह्वान किया कि नगर को साफ-स्वच्छ बनाने के लिए लोग निगम का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि शहर के विकास व सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए निगम गंभीरता से काम कर रहा है। मेयर ने कहा कि कुछ शहरवासी घर से निकली गंदगी को नालों व नालियों में डाल देते हैं, जो गलत है। इससे बारिश होने पर जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न होती है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे नालों व नालियों में कचरा न डालें और शहर को सुंदर व साफ बनाने में निगम का सहयोग करें।