बरसात ने खोली भाजपा सरकार के विकास की पोल : रमन त्यागी
यमुनानगर, 26 जून (हप्र)
कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रमन त्यागी ने मॉडल टाउन स्थित कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान बरसात में जनता के हुए नुकसान पर बातचीत की गई। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधा कि पिछले कुछ दिनों से यमुनानगर में लगातार हो रही भारी बारिश ने जिले के कई क्षेत्रों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
घरों में पानी घुसने से फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू सामान पूरी तरह से खराब हो गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने केवल विकास के खोखले दावे किए हैं, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि जिन इलाकों में पानी भर गया है, वहां प्रशासन की कोई भी मदद नहीं पहुंची है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर सरकार ने पहले से तैयारी की होती, तो आज जनता को यह दिन न देखना पड़ता।
उन्होंने कहा कि जगाधरी-पाउंटा साहिब हाईवे पर पुलिया टूटने से पता चलता है कि निर्माण कार्यों में किस स्तर की लापरवाही बरती गई है।
रमन त्यागी ने यमुनानगर निगम की कड़ी आलोचना की कि
सफाई व्यवस्था से लेकर जल निकासी तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई। नालों की सफाई समय पर नहीं कराई गई, जिससे आज ये हालात बने हैं। मौके पर कमल विनायक, विजयपाल, रमाशंकर, संदीप बग्गा, दिलशाद, वासुदेव, आजाद कुमार, विश्वास व करण मौजूद थे।