मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बरसात ने दिलाई गर्मी से राहत किसानों के भी खिले चेहरे

धान की फसल के लिए फायदा, एयर क्वालिटी इंडेक्स सुधरा
कैथल में बुधवार को ढांड विस्तार अनाज मंडी में पानी से गुजरते बच्चे।-हप्र
Advertisement

जिले में बुधवार को भी मौसम बदला और सुबह व शाम के समय बारिश हुई। इस बारिश के समय तो लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन बाद में उमस भरी गर्मी ने परेशान किया। मौसम विभाग ने 19 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। किसानों के लिए यह बारिश फायदेमंद साबित हो रही है।

बुधवार सुबह व दोपहर के समय हुई बारिश के बाद एक बार फिर तेज धूप और उमस बढ़ गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी बारिश और गर्मी का यह सिलसिला ऐसे ही बना रहेगा। जिले में पिछले 24 घंटे में कुल 52 एमएम बारिश दर्ज की गई, जो औसतन 7.4 एमएम रही। इसमें सबसे अधिक कैथल में 26, सीवन में 18 और सबसे कम गुहला में आठ एमएम बारिश हुई। बुधवार को हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट से गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन शहर में कई जगह हुए जलभराव ने परेशानी बढ़ाई।

Advertisement

बारिश का यह दौर किसानों के लिए खास तौर पर फायदेमंद है। धान की बुवाई में जुटे किसानों को भरपूर नमी मिलने से राहत मिली है। खासकर जो किसान धान की बुवाई की तैयारी में हैं, उन्हें इसका सीधा लाभ मिलेगा। बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इसके साथ ही प्रदूषण का स्तर भी कम हुआ है। प्रदूषण का स्तर 96 दर्ज किया गया। वहीं, बारिश के चलते एयर क्वालिटी इंडेक्स भी फिलहाल बेहतर बना हुआ है। बीते कई दिनों से दिन का अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। तेज धूप और बादलों के बीच मौसम का मिजाज से कभी उमस बढ़ जाती है तो कभी ठंडी हवा चल पड़ती है।

घरौंडा में बुधवार को जोरदार बारिश के चलते सर्विस रोड पर भरा पानी। -निस

जगाधरी (हप्र) : जगाधरी, बूडिया, दादुपुर, खारवन, खदरी, कनालसी, कैल, भेडथल, पंजेटो, परवालो आदि इलाकों में करीब दो घंटे जमकर बादल बरसे। इससे धान की फसल को लेकर किसानों को राहत मिली। तेज बरसात से खेत पानी से लबालब हो गये। जानकारी के अनुसार जिले में जगाधरी क्षेत्र में सर्वाधिक 41 एम एम बरसात दर्ज की गई। वहीं जगाधरी के कई इलाकों में हुआ जलभराव परेशानी भी बना।

मंडी, बाजार हुये जलमग्न

घरौंडा (निस) : दोपहर बाद हुई तेज बारिश ने जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी, वहीं प्रशासन की तैयारियों की असलियत भी उजागर कर दी। बारिश के कुछ ही मिनटों में तकिया मार्केट, सर्विस रोड और मंडी क्षेत्र जलमग्न हो गए। दुकानों के आगे पानी भर गया, नाले ओवरफ्लो हो गए और सरकारी दफ्तरों में पानी घुस गया। दुकानदारों की माने तो स्ट्रॉम वाटर सिस्टम लगने के बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं। तकिया मार्केट के दुकानदार गगनदीप विग, शेरू विग, रमेश, प्रदीप और विक्रम ने बताया कि स्ट्रॉम वाटर सिस्टम लगने के बावजूद हर बार बारिश के साथ बाजार जलमग्न हो जाता है।

Advertisement
Show comments