अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाएगा रेलवे विभाग : माधव जैन
रेल मंत्री का जल्द होगा सिरसा आगमन
सिरसा, 17 जुलाई (हप्र)
रेलवे द्वारा सिरसा में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ शीघ्र अभियान चलाया जाएगा। डबवाली रोड पर अनेक लोगों ने रेलवे भूमि पर अतिक्रमण किया हुआ है। इस आश्य की जानकारी डबवाली रोड पर श्रीमत सिटी सेंटर का निर्माण कर रही श्रीमत टेक्सवर्थ प्रा. लिमिटेड के डायरेक्टर माधव जैन ने दी।
उन्होंने कहा कि रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों को विभाग ने नोटिस भी दिए हैं, जिनमें एक स्थानीय प्रभावशाली व्यक्ति भी शामिल है। वह नियमों को ताक पर रखकर अवैध तरीके से होटल संचालित कर रहा है। माधव जैन ने बताया कि संस्थान द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत रेलवे पार्क को विकसित करने में सहयोग किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि डबवाली रोड पर करीब सवा सात एकड़ रेलवे लैंड में श्रीमत सिटी सेंटर द्वारा मल्टी स्टोरी मार्केट बनाई जा रही है। निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही रेलमंत्री का सिरसा आगमन होगा।