Running Staff Association: मांगों को लेकर 36 घंटे के उपवास पर बैठा रनिंग स्टाफ
'Railway administration is depriving interests and rights'
भिवानी, 20 फरवरी (हप्र) : लोको पायलटों के संगठन ऑल इंडिया लोका रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (Running Staff Association) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर एआईएलआरएसए एंड ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल (एआईजीसी) के बैनर तले बृहस्पतिवार को रेलवे कर्मचारियों ने 36 घंटे का उपवास रखकर रनिंग स्टाफ के प्रति रेल प्रशासन की नीतियों का विरोध जताया।
Running Staff Association : रेलवे प्रशासन पर उदासीनता के आरोप
इस रनिंग कर्मचारियों के उपवास व रोष में नोर्थ वेस्ट रेलवे एंप्लाइज यूनियन के हिसार शाखा अध्यक्ष कृष्ण कौशिक के नेतृत्व में यूनियन के पदाधिकारी समर्थन करने पहुंचे तथा रेल प्रशासन द्वारा रनिंग स्टाफ के प्रति अपनाई जा रही अनदेखे व उदासीन रवैये के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस मौके पर नोर्थ वेस्ट रेलवे एंपलाईज यूनियन के हिसार शाखा अध्यक्ष कृष्ण कौशिक ने कहा कि रेल प्रशासन रनिंग स्टाफ कर्मचारियों के हितों के साथ लंबे समय से खिलवाड़ करता आ रहा है। उन्हें उनके हक से वंचित किया जा रहा है जिसके विरोध में 36 घंटे का उपवास रखकर सांकेतिक रोष जताया गया है।
पुराने रेट के अनुसार दिया जा रहा डीए
इस मौके पर एआईएलआरएसए के उपाध्यक्ष प्रमोद सैनी व पदाधिकारी सुरेंद्र कसाना ने बताया कि 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार डीए 50 प्रतिशत से अधिक होने पर सभी रेल कर्मचारियों के टीए भत्तों में 25 प्रतिशत की वृद्धि की गई, लेकिन रनिंग कर्मचारियों के किलोमीटर अलाउंस में बढ़ोत्तरी नहीं करते हुए पुरानी रेट के अनुसार दिया जा रहा है। इसके साथ ही किलोमीटर अलाउंट की 70 प्रतिशत राशि को आयकर मुक्त किए जाने की मांग भी उनकी है।
Running Staff Association की ये हैं अन्य मांगें
इसके अलावा वे सभी रनिंग कर्मचारियों को हेडक्वार्टर वापिस हो, मालगाड़ी के लिए अधिकत्तम 8 घंटे व सवारी गाड़ी मे अधिकत्तम 6 घंटे ड्यूटी किए जाने, सहायक लोको पायलेट की ग्रेड में बढ़ोत्तरी करने, मुख्यालय पर हैडक्वार्टर साप्ताहिक विश्राम 46 घंटे किए जाने, रनिंग रूम में रेस्ट के 8 घंटे किए जाने की मांग को लेकर उपवास पर बैठे है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि रनिंग स्टाफ की उक्त मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो वे बड़ा आंदोलन छेड़ने पर मजबूर होंगे।