मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रेल अंडरपास महापंचायत ने जीतू वाला ओवरब्रिज निर्माण को लेकर किया प्रदर्शन

भिवानी में रेल अंडरपास महापंचायत ने प्रधान एवं पार्षद शिवकुमार गोठवाल की अगुवाई में आज जीतू वाला ओवरब्रिज, श्याम बाग के सामने प्रदर्शन किया और पीडब्लूडी विभाग से मांग की गई ओवरब्रिज का उद्घाटन शीघ्र किया जाए।उन्होंने बताया कि पुल...
प्रदर्शन करते रेल अंडरपास महापंचायत के सदस्य। - हप्र
Advertisement
भिवानी में रेल अंडरपास महापंचायत ने प्रधान एवं पार्षद शिवकुमार गोठवाल की अगुवाई में आज जीतू वाला ओवरब्रिज, श्याम बाग के सामने प्रदर्शन किया और पीडब्लूडी विभाग से मांग की गई ओवरब्रिज का उद्घाटन शीघ्र किया जाए।उन्होंने बताया कि पुल पर लाइटें लगाई जाए, सर्विस रोड़ बनवाया जाए, जीतू वाला छोर पर सीवरेज लाइन का पानी गलियों में भरा हुआ है ठीक करवाया जाए सहित अन्य मांगे प्रस्तुत की गई। उन्होंने कहा कि अगर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो करेंगे आंदोलन।

महासचिव सुखबीर सिंह चौहान ने कहा कि पुल के साथ सर्विस रोड़ निर्माण ना होने से आस- पास के निवासियों का आना-जाना बंद हो गया है। सरकार को जल्द से जल्द सर्विस रोड़ बनवाना चाहिए। उसके बाद निर्माणाधीन दिनोद रोड़ का निरीक्षण किया सभी सदस्यों ने खुशी जताई और भवानी प्रताप सिंह चेयरमैन प्रतिनिधि का भी आभार व्यक्त किया।

Advertisement

वहीं महापंचायत ने दिनोद रोड़ के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान रामशरण ठेकेदार ने बताया कि दिनोद रोड़ को बहुत ही अच्छे तरीके से बनाया जा रहा है तथा अच्छे तरीके से माल की गुणवत्ता को देखा जा रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस रोड़ को जल्द पूरा किया जाए।

इस प्रदर्शन में शिवकुमार गोठवाल, कुलदीप सिंह तंवर, मनीष बंसल, रामशरण ठेकेदार, रामसिंह वैद्य, रोहतास वर्मा, हनुमान, जयबीर, चांडा राजपूत, राजेश दुकानदार, सुनील तंवर,सुरेन्द्र सिंह राजपूत, सतपाल चौकीदार, शमशेर सिंह, हंसराज प्रजापति शामिल थे।

‘जर्जर रेलवे ओवरब्रिज से बड़े हादसे की आशंका’

 

 

Advertisement
Tags :
जीतू वाला ओवरब्रिजपार्षद शिवकुमार गोठवालभिवानीरेल अंडरपासश्याम बाग
Show comments