रेल अंडरपास महापंचायत ने जीतू वाला ओवरब्रिज निर्माण को लेकर किया प्रदर्शन
महासचिव सुखबीर सिंह चौहान ने कहा कि पुल के साथ सर्विस रोड़ निर्माण ना होने से आस- पास के निवासियों का आना-जाना बंद हो गया है। सरकार को जल्द से जल्द सर्विस रोड़ बनवाना चाहिए। उसके बाद निर्माणाधीन दिनोद रोड़ का निरीक्षण किया सभी सदस्यों ने खुशी जताई और भवानी प्रताप सिंह चेयरमैन प्रतिनिधि का भी आभार व्यक्त किया।
वहीं महापंचायत ने दिनोद रोड़ के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान रामशरण ठेकेदार ने बताया कि दिनोद रोड़ को बहुत ही अच्छे तरीके से बनाया जा रहा है तथा अच्छे तरीके से माल की गुणवत्ता को देखा जा रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस रोड़ को जल्द पूरा किया जाए।
इस प्रदर्शन में शिवकुमार गोठवाल, कुलदीप सिंह तंवर, मनीष बंसल, रामशरण ठेकेदार, रामसिंह वैद्य, रोहतास वर्मा, हनुमान, जयबीर, चांडा राजपूत, राजेश दुकानदार, सुनील तंवर,सुरेन्द्र सिंह राजपूत, सतपाल चौकीदार, शमशेर सिंह, हंसराज प्रजापति शामिल थे।
‘जर्जर रेलवे ओवरब्रिज से बड़े हादसे की आशंका’
