ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मुकंद लाल स्कूल में रायजादा बीड़ी बाली मेमोरियल टूर्नामेंट शुरू

Raijada Bidi Bali Memorial Tournament starts
यमुनानगर के मुकुंद लाल स्कूल में आयोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए जीएमएस के अध्यक्ष विनोद दत्त। -हप्र
Advertisement

जगाधरी,14 जून (हप्र) : तीन दिवसीय रायजादा बी ड़ी बाली मेमोरियल टूर्नामेंट शुरू हुआ। जिसका उद्घाटन जीएमएस के प्रधान विनोद दत्त ने किया। इस अवसर पर सभा के महासचिव ले कर्नल एल आर वैद, वित सचिव अशोक छिब्बर, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ऋत्मोहन मौजूद रहे।

यमुनानगर के मुकंद लाल स्कूल मॉडल टाउन में आयोजित इस टूर्नामेंट में देश भर की मोहयाल बिरादरी की क्रिकेट टीमें भाग ले रही हैं। मोहयाल सभा यमुनानगर के प्रधान विपिन मोहन ने बताया कि मोहयाल बिरादरी की लंबे समय तक जीएमएस के प्रधान के रूप में सेवा करने वाले रायजादा बी ड़ी बाली के नाम पर हो रहे इस क्रिकेट टूर्नामेंट में फरीदाबाद, यमुनानगर, देहरादून, जालंधर, लुधियाना, दिल्ली, जगाधरी वर्कशॉप, की टीमें भाग ले रही हैं।

Advertisement

अपने संबोधन में बिरादरी के अध्यक्ष विनोद दत्त ने कहा कि वह युवाओं को आगे लाना चाहते हैं, और बिरादरी में बढ़ चढ़कर भाग ले, यह सोच रखते हैं। इसी को लेकर वह इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करवा रहे हैं।उन्होंने बताया कि मैच का शुभारंभ जीएमएस के अध्यक्ष विनोद दत्त करेंगे। जबकि समापन वाले दिन 15 जून को मोहयाल सभा का सम्मेलन मोहयाल भवन यमुनानगर में होगा। जिसमें देश भर के सभा के पदाधिकारी भाग लेंगे।

 

Advertisement
Tags :
मुकुंद लाल स्कूलरायजादा बी ड़ी बाली मेमोरियल टूर्नामेंट