खाद विक्रेताओं की दुकानों पर मारे छापे, 19 के लाइसेंस किये सस्पेंड
जिले में खाद की किल्लत न हो, इसे देखते हुए कृषि विभाग अलर्ट मोड पर है। लगातार खाद विक्रेताओं की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। छापेमारी के दौरान 19 लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं।
कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. वजीर सिंह ने शुक्रवार को खाद के थोक व खुदरा विक्रेताओं के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि किसानों को उनकी मांग अनुसार उचित मात्रा में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करवाई जाए। साथ ही खाद किसी भी पड़ोसी राज्य अथवा जिला में न भेजी जाए। खाद के उपलब्ध स्टॉक व पोस मशीन के स्टॉक का सही मिलान किया जाये। हर विक्रेता के परिसर में स्टॉक व मूल्य का प्रदर्शन किया जाए। खाद की कालाबाजारी व जमाखोरी न की जाए, साथ ही खाद के साथ अन्य उत्पाद लगाकर न बेचे जाएं। उन्होंने कहा कि खरीफ 2025 में विभागीय टीम व रसायन व उर्वरक मंत्रालय, उर्वरक विभाग भारत सरकार द्वारा समय-समय खाद विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया जाता है। उन्होंने खाद विक्रेताओं को निर्देश दिये कि रिकाॅर्ड जैसे-बिक्री, स्टॉक व प्रदर्शन में किसी प्रकार की भी कमी पाई जाती है या कोई भी विक्रेता खाद की कालाबाजारी, जमाखोरी है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी।