मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप झूठ का पुलिंदा : उमेश गुदराना

दावा-उनके निवास पर एक भी फर्जी वोट साबित हुआ तो देंगे इस्तीफा
बृहस्पतिवार को पलवल जिले के गांव गुदराना में जिला परिषद के वाईस चेयरमैन उमेश गुदराना परिवार के लोगों के साथ वोटर कार्ड दिखाते हुए।-हप्र
Advertisement

राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप को भाजपा नेता उमेश गुदराना ने झूठ का पुलिंदा करार दिया है। जिला परिषद पलवल के वाइस चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश गुदराना ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को देश में सस्ती लोकप्रियता हासिल करने से पहले ग्राउंड पर भी होमवर्क करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि अगर उनके निवास पर एक वोट भी फर्जी साबित कर दें तो वह जिला परिषद के वाइस चेयरमैन के पद से इस्तीफा देकर राजनीति से संयास तक ले लेंगे।एक ओर जहां कांग्रेस जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना के संयोजन में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर आ गए हैं।

वहीं दूसरी तरफ वोट चोरी के मुद्दे पर देश में एकाएक चर्चाओं में आए जिला परिषद पलवल के वाइस चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश गुदराना ने भी उनके ऊपर लगाए गए वोट चोरी के आरोपों को पूरी तरह से निराधार व झूठ का पुलिंदा बताते हुए उनके हाईड्रोजन बम्ब को फुस्स करार दिया है।

Advertisement

 

बता दें कि राहुल गांधी ने जिला परिषद पलवल के वाईस चेयरमैन उमेश गुदराना का फोटो मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ दिखाकर दावा किया था कि पलवल जिले के गुदराना गांव में उमेश गुदराना के मकान नंबर 150 पर 66 वोट बनवाए हुए हैं जो वोट चेारी का प्रमाण है।

पत्रकार वार्ता में बोले उमेश गुदराना-वोट चोरी का आरोप झूठ का पुलिंदा

जिला परिषद पलवल के वाईस चेयरमैन उमेश गुदराना ने बृहस्पतिवार को अपने पैतृक गांव गुदराना में अपने परिवार सहित पत्रकार वार्ता का आयोजन कर दावा किया कि हमारे परिवार की केवल 66 वोट नहीं बल्कि लगभग दो सौ से भी अधिक वोट हैं। उन्होंने मांग की कि राहुल गांधी स्वयं उनके गांव आकर वोटर लिस्ट को लेकर देखें और एक-एक सदस्य से मिलें यहां दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

उन्होंने खुली चेतावनी दी कि उनके ऊपर वोट चोरी के भ्रामक आरोप लगाकर उनकी राजनैतिक लोकप्रियता को खराब करने की कोशिश की गई है इसके लिए वह कानूनी राय लेकर कोर्ट का भी सहारा लेंगे। उन्होंने खुलकर कहा कि देश के इतने बड़े राजनेता कैसे झूठ बोलकर जनता को गुमराह करते हैं यह उन्हें अब पता चला है।

'राहुल को कुनबा संस्कृति नहीं पता'

जिला परिषद के वाइस चेयरमैन उमेश गुदराना ने व्यंग कसते हुए कहा कि दरसल में राहुल गांधी को गांव व कुनबा की संस्कृति का ज्ञान नहीं हैं। गावों में बड़े-बड़े परिवार होते हैं और मात्र 66 नहीं बल्कि 500-500 व्यक्तियों का बड़ा परिवार भी होता है।

गुदराना ने कहा कि उनके दादा 4 भाई थे वहीं उनके पिता के 9 भाई हैं। बाकी तीनों दादा के भी आगे औलाद हैं। उनका पुराना पुस्तैनी मकान करीब 1 एकड़ में बना है और एक नोहरे के अंदर सभी के मकान आसपास हैं। पूरे भूखंड का मकान नं. 150 है जो कांग्रेस सरकार के समय ही मकान नंबर दर्ज किया गया था और आजतक चला आ रहा है। इसकी सभी जानकारी ऑन रिकॉर्ड मौजूद है। उन्होंने दावा किया कि करीब 100 साल से भी ज्यादा समय से उनके बुजुर्ग वहां रह रहे हैं।

जिन वोटरों की लिस्ट इस घर के पते पर दिखाई है, वे सभी परिवार के ही लोग हैं। इस पते पर जितने भी वोटर हैं कोई उनका चाचा-ताया तो कोई भाई-भतीजा है। गुदराना ने कहा कि उनका परिवार राजनैतिक है। उनके चाचा स्व. रमेश गुदराना साल 2004 में गांव के सरपंच बने। इसके बाद वह पलवल शुगर मिल के डायरेक्टर चुने गए। वहीं उन्होंने विधानसभा का चुनाव भी लड़ा।

इसके बाद साल 2014 से वह भी सक्रिय राजनीतिक करते आ रहे हैं और 2022 में जिला परिषद सदस्य का चुनाव जीता फिर जिला परिषद के वाइस चेयरमैन निर्वाचित हुए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों में झूठा भ्रम फैला रही है जो सच्चाई से कोसों दूर है।

राहुल गांधी बोले- BJP कर रही बिहार में चुनाव ‘चोरी करने’ की कोशिश, युवा और ‘Gen Z’ इसे रोकें

Advertisement
Tags :
झूठ का पुलिंदा
Show comments