राहुल गांधी का ‘चुनावी गुस्सा’ लोकतंत्र के लिए खतरा : मदन चौहान
भाजपा ओबीसी मोर्चा हरियाणा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मेयर मदन चौहान ने कहा कि राहुल गांधी की प्रेस वार्ता का संबोधन उनकी राजनीतिक हताशा, बौखलाहट और हारे हुए नेता की मानसिकता को उजागर करता है। उन्होंने चुनाव आयोग जैसी देश की संवैधानिक संस्थान पर बेशर्म तरीके से हमला बोला, झूठ फैलाया और धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल किया। यह व्यवहार न केवल एक जिम्मेदार विपक्षी नेता के स्तर से नीचे है, बल्कि लोकतंत्र की गरिमा को चोट पहुंचाने वाला है। मदन चौहान ने कहा कि चुनाव आयोग ने विभिन्न राज्यों की मतदाता सूची सार्वजनिक कर दी, लेकिन कांग्रेस ने अब तक किसी भी नाम पर आपत्ति दर्ज नहीं कराई। राहुल गांधी न तो अपने तथाकथित आंकड़ों का सत्यापन करते हैं, न ही अदालत जाते हैं। सच यह है कि वह और उनकी पार्टी दोनों ही जानते हैं कि उनके आरोप झूठे हैं, इसलिए वे संवैधानिक रास्ता अपनाने से डरते हैं। उन्होंने राहुल गांधी के 'चुनावी गुस्से' को लोकतंत्र के लिये खतरा बताया।