राहुल गांधी विदेशी हाथों में खेल रहे : बेदी
मदन लाल गर्ग/हप्र
फतेहाबाद, 13 अगस्त
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की घोषणा पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि जिनके पास नेता नहीं है, नीयत नहीं है और नेतृत्व नहीं है, ऐसे में जिलाध्यक्ष क्या करेगा। उन्होंने कहा कि जिन्हें जिलाध्यक्ष बनाया गया है, उन्हें कौन मानेगा। कांग्रेस की गुटबाजी पर बेदी ने कहा कि वे समाचार पढ़ रहे थे कि अकेले 70 प्रतिशत तो हुड्डा गुट के जिलाध्यक्ष बने। बाकी अगणित गुटों के मात्र 30 फीसदी। ऐसे में कांग्रेसियों की जूतम पैजार तो अब शुरू होगी। आने वाले मॉनसून सत्र को लेकर उन्होंने कहा कि सत्र को लेकर सरकार पूरी तरह से तैयार है। सभी मुद्दों को लेकर गंभीर हैं। सीएम ने कहा है कि चुनावी घोषणा पत्र में 900 के करीब वादे किये थे, एक वर्ष से पहले 91 वादों पर काम पूरा किया है। आने वाले 4 वर्षों में बाकी वायदों पर भी काम किया जाएगा। बेदी आज फतेहाबाद में डीपीआरसी हाॅल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे। कार्यक्रम में उन्होंने जिले के प्रजापत समाज के लोगों को प्रमाणपत्र वितरित किये।
बेदी ने कहा कि सरकार ने प्रजापत समाज से वादा किया था कि उनकी प्राचीन कला को जीवित रखने और उसे प्रोत्साहन देने के लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा। इसी के तहत प्रदेश भर में समाज लोगों को गांवों के जमीन उपलब्ध करवाई गई है, जहां समाज से जुड़े लोग मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए मिट्टी ले सकेंगे और अपनी बनाई कलाकृतियों को वहां सुखाकर और तैयार कर बेच सकेंगे। आज इसी योजना के तहत जिले के सभी ब्लॉकों को 1475 लोगो को अधिकार पत्र वितरित किये गए हैं। उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण जोड़ा, पूर्व विधायक दूड़ा राम, हारकफेड के चेयरमैन वेद फुलां, जिला परिषद् चेयरपर्सन सुमन खीचड़ मौजूद रहे।
प्रेसवार्ता में मंत्री ने आरोप लगाया कि लगातार मिल रही हार के चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी बौखला गए है और विदेशी ताकतों का हथियार बन गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि वोट चोरी होता तो हरियाणा विधानसभा चुनाव में डबवाली से पंचकूला मार्ग पर भाजपा की एकमात्र नरवाना सीट ही आती? सिरसा सीट से क्या कांग्रेस जीतती? अगर कुछ गड़बड़ होती तो भाजपा 400 पार हो जाती न कि मात्र 240 सीटें मिलती। मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी विदेशी ताकतों के गुलाम हो गए हैं। वह समझते हैं कि मतदाता मूर्ख है, जो इनकी बातों में आ जाएगा।