राहुल गांधी ने खोली चुनाव आयोग की पोल : लाठर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपिंद्र लाठर ने कहा कि देश की जनता को वोट चोरों से सावधान रहने की जरूरत है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की कारगुजारियों की पोल खोलकर देश की जनता को जगाने का काम किया है। चुनाव आयोग स्पष्ट जवाब देने से पीछे हट रहा है और राहुल से अनुचित तौर पर एफिडेविट देने की मांग कर रहा है। लाठर ने कहा कि अब भारत के मतदाता अपने वोट की सुरक्षा के लिए सजग हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को देश के कोने-कोने में हो रही वोट चोरी के खिलाफ करीब 300 विपक्षी सांसद चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलने निकले थे, लेकिन उन्हें हिरासत में ले लिया गया। नरेंद्र मोदी सरकार के इस कायर रवैये से स्पष्ट है कि वे जनता और विपक्ष की आवाज दबाकर उनका हक छीनने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता मजबूती के साथ देश हित में काम करने के लिए तैयार है।