राधिका ने सब जूनियर स्टेट चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
गांव खानपुर की छठी कक्षा में पढ़ने वाली बेटी राधिका ने सब जूनियर स्टेट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। राधिका की इस जीत से परिवार में खुशी का माहौल है, वहीं पूरे गांव में जश्न का...
Advertisement
गांव खानपुर की छठी कक्षा में पढ़ने वाली बेटी राधिका ने सब जूनियर स्टेट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। राधिका की इस जीत से परिवार में खुशी का माहौल है, वहीं पूरे गांव में जश्न का वातावरण बना हुआ है। ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ उसका स्वागत किया और मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी जाहिर की। राधिका की इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में आज सरकारी स्कूल खानपुर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विद्यालय के डी.डी.ओ. हरपाल सिंह, स्कूल संचालिका रेखा देवी, प्राइमरी हेड प्रवीण कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष, गांव की सरपंच अमनदीप कौर सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान राधिका को फूलमालाओं और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
Advertisement
Advertisement