सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दिखाया राधा-कृष्ण के प्रति प्रेम
न्यू हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बृहस्पतिवार को जन्माष्टमी व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने जहां नाच-गाकर राधा-कृष्ण के प्रति प्रेम को व्यक्त किया, वहीं देश के प्रति अपनी भावनाएं भी दर्शाई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक समिति के चेयरमैन घनश्याम शर्मा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी की बधाई देकर किया। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां हम अपनी स्वतंत्रता का जश्न मना रहे हैं, वहीं प्रभु श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारियां भी चल रही हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल में हर पर्व को बहुत ही सुंदर ढंग से मनाया जाता है ताकि बच्चे अपने देश की सभ्यता व संस्कृति से जुड़े रहें। कार्यक्रम के दौरान नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी। नर्सरी कक्षा के बच्चों सिमरन, कृष्णा, नायरा, ईशान, ध्रुव, इनायत आदि ने गीत पर शानदार प्रस्तुति दी। पहली से पांचवीं तक के बच्चों कांशा, ध्रुव, नवजोत, सृष्टि, जसमीत, तारा, आरव, शिवांश, आराध्या, तमन्ना, तान्या, विदिशा, रिषभ समेत कई बच्चों ने कृष्ण जी के गीतों पर झूमकर अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी। स्कूल की प्रिंसिपल कमलेश सिक्का ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की सराहना की।