स्वामी ज्ञानानंद के सानिध्य में 30 काे निकलेगी राधा अष्टमी शोभायात्रा
राधा अष्टमी की पूर्व संध्या पर 30 अगस्त को निकलने वाली शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर श्रीकृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार की बैठक गीता ज्ञान संस्थानम में आयोजित हुई। राधा अष्टमी पर्व के संयोजक हंसराज सिंगला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में संस्थानम के प्रबंधक राजेन्द्र चौपड़ा, जीओ गीता के जिला प्रधान मंगत राम जिंदल, विजय नरूला, केशव, विजय बवेजा, गीता ज्ञान संस्थानम के मीडिया प्रभारी रामपाल शर्मा, अशोक अरोड़ा, मनीष सिंधवानी, पवन भारद्वाज, धर्मपाल शर्मा, पवन गुम्बर व रविन्द्र ने भाग लिया। बैठक में राधा अष्टमी पर्व व शोभा यात्रा के लिए कार्यकर्ताओं की डयूटियां लगाई गईं।
हंसराज सिंगला ने बताया कि राधा अष्टमी की पूर्व संध्या पर 30 अगस्त को स्वामी ज्ञानानंद के सानिध्य में शाम 3 बजे गीता ज्ञान संस्थानम से राधा जी की शोभायात्रा प्रारंभ होगी। यात्रा में अनेक मनमोहक झांकिया और बैंड शामिल होंगे। गौमाता तथा गीता गोपाल की पालकी, ठाकुर जी की पालकी विशेष आकर्षण का केन्द्र होगी। यह शोभा यात्रा संस्थानम से ब्रह्मसरोवर के पूर्वी भाग से होती हुई अर्जुन चौक पर पहुंचेगी, इसके बाद देवीलाल चौक, महाराणा प्रताप चौक, नया बाजार, सिकरी चौक, पालिका बाजार, अंबेडकर चौक, रेलवे रोड से होती हुई यह यात्रा कोऑपरेटिव बैंक चौक पर पहुंचेगी तथा वहां से वापस सलारपुर रोड से होती हुए शाम 7 बजे गीता ज्ञान संस्थानम में शोभा यात्रा का समापन होगा। यात्रा का जगह-जगह विभिन्न धार्मिक, सामाजिक और व्यापारिक संस्थाओं की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि 31 अगस्त को राधा अष्टमी तथा गीता ज्ञान संस्थानम में श्रीकृपा बिहारी मंदिर का पाटोत्सव श्रद्धा से मनाया जाएगा। सुबह 7 से 9 बजे तक राधा और कान्हा जी का अभिषेक होगा और गीता पाठ होगा जिसमें स्वामी ज्ञानानंद के आर्शीवचन होंगे।