वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में रचना परमार ने जीता गोल्ड
चरखी दादरी जिले के गांव बौंद खुर्द की महिला पहलवान रचना परमार उर्फ भंभो ने अंडर-17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। रचना ने ग्रीस में आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल में चीन की खिलाड़ी को 3-0 से शिकस्त दी है। रचना ने 43 किलोग्राम भारवर्ग में यह उपलब्धि हासिल की है। हाल ही में भारतीय कुश्ती फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण भी बौंद में आयोजित कार्यक्रम में रचना परमार को सम्मानित करने पहुंचे थे।
बता दें कि ग्रीस में आयोजित वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 में रचना परमार ने 43 किलोग्राम भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया। गांव में रचना के परिजनों व ग्रामीणों ने लाइव मैच देखा और जैसे ही बेटी ने गोल्ड जीता, गांव में खुशी का माहौल बन गया। जीत की खुशी में लड्डू बांटे गए और मंदिर जाकर परिजनों ने मत्था टेका। ग्रामीण संजीव कुमार, रचना के पिता अजीत सिंह ने कहा कि रचना लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। वह एशियन व वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं। इस अवसर पर नरेश पहलवान, संजीव बौंदिया, अतर सिंह सरपंच बौंद कलां, प्रेम सिंह सरपंच रणकोली, पम्मी कोच, सुमन कोच, प्रेमपाल चेयरमैन, पूर्व सरपंच गोबिंद बौंद, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र परमार, दादरी विधायक सुनील सांगवान, नरेश कोच, जसवीर कोच व महिपाल कोच सहित अन्य ने बधाई दी।