मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दो साल पहले बनी इंटरलॉकिंग सड़क की गुणवत्ता पर उठे सवाल, हुई सैंपलिंग

वार्ड पार्षद की छह महीने पुरानी शिकायत के बाद अंबाला से पहुंची क्वालिटी कंट्रोल की टीम
Advertisement

घरौंडा, 19 जून (निस)रेलवे रोड पर करीब दो साल पहले बनाई गई इंटरलॉकिंग सड़क की गुणवत्ता अब सवालों के घेरे में है। वार्ड-11 के पार्षद ने छह महीने पहले इस सड़क में खामियों की शिकायत की थी, जिसके बाद अब क्वालिटी कंट्रोल डिपार्टमेंट की टीम ने मौके पर पहुंचकर सैंपलिंग की। अंबाला से पहुंची टीम ने इंटरलॉकिंग टाइल, मिट्टी, रेत और सीमेंट के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे हैं।

सैंपल रिपोर्ट आने के बाद विभाग अगली कार्रवाई करेगा। पार्षद का आरोप है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग हुआ है और लापरवाही से काम किया गया। बता दे कि रेलवे रोड पर करीब 700 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण करीब दो साल पहले किया गया था। इस सड़क पर एक करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत आई थी।

Advertisement

इसके बावजूद निर्माण के महज छह महीने बाद ही सड़क में खामियां नजर आने लगी थीं। पार्षद अमित गुप्ता ने सड़क की स्थिति को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग को शिकायत दी थी।

सड़क निर्माण में बरती गई लापरवाही

पार्षद अमित गुप्ता ने बताया कि उन्होंने बार-बार पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़क निर्माण की गड़बड़ियों को लेकर अवगत कराया। सड़क में उबड़-खाबड़पन, मिट्टी का प्रयोग, टाइलों की खराब फिटिंग जैसी कई समस्याएं बताई गईं। उन्होंने विभाग को यह भी बताया था कि निर्माण कार्य में नियमों की अनदेखी हो रही है, लेकिन अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन शिकायत दी। अब क्वालिटी कंट्रोल डिपार्टमेंट की टीम अंबाला से घरौंडा पहुंची।

सैंपल रिपोर्ट आने के बाद होगी आगामी कार्रवाई

क्वालिटी कंट्रोल डिपार्टमेंट अंबाला के एसडीओ नरेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई पार्षद अमित गुप्ता की शिकायत के आधार पर की गई है। उन्होंने कहा कि सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी। अगर सैंपल फेल पाए गए तो संबंधित एजेंसी और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news
Show comments