पीडब्ल्यूडी कर्मियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
राज्य उपाध्यक्ष धर्मपाल दरियापुर ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। कर्मचारियों को समय पर वेतन न मिलने से उन्हें अनेक तरह की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में संगठन सरकार व अधिकारियों से मांग करता है कि समय रहते कर्मचारियों की मांगों और समस्याओं का समाधान किया जाए अन्यथा संगठन आंदोलन करने पर मजबूर होगा।
उन्होंने सरकार व अधिकारियों को 23 मई तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर तब तक कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो यूनियन द्वारा 23 मई को कार्यकारी अभियंता, फतेहाबाद के कार्यालय के समक्ष विरोध गेट मीटिंग कर नारेबाजी की जाएगी और धरना भी दिया जाएगा।
मीटिंग में राणा पंवार ब्रांच सचिव, ईश्वर बागड़ी मुख्य सलाहकार, जोगिन्द्र सिंह, राज सीवरमैन, मुकेश सीवरमैन, संजय, दलबीर, राजेश शर्मा, राधेश्याम, गोगी, शमशेर, प्रवीन, जसवंत, जोनी, जयविन्द्र सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।