मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन का एसई कर्यालय पर प्रदर्शन

आज हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन मुख्यालय चरखी दादरी, संबंधित सर्व कर्मचारी संघ की अगुवाई में आज पब्लिक हेल्थ अधीक्षक अभियंता और सिंचाई विभाग के कार्यालय पर सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की...
Advertisement

आज हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन मुख्यालय चरखी दादरी, संबंधित सर्व कर्मचारी संघ की अगुवाई में आज पब्लिक हेल्थ अधीक्षक अभियंता और सिंचाई विभाग के कार्यालय पर सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रधान देवराज व सुरेंद्र ने की, मंच संचालन प्रेम प्रकाश ने किया। इस अवसर पर अधीक्षक अभियंता के माध्यम से प्रमुख अभियंता को मांगपत्र सौंपा गया।

Advertisement

प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा लागू की जा रही रेशनेलाइजेशन नीति का विरोध रहा। यूनियन के राज्य कोषाध्यक्ष राहुल हुड्डा ने कहा कि सरकार की रेशनेलाइजेशन रिपोर्ट कर्मचारियों व बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है, क्योंकि इसके जरिए लगातार पद समाप्त किए जा रहे हैं।

इससे न केवल वर्तमान कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय होगा बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पूरी तरह खत्म हो जाएंगे। रविन्द्र शर्मा राज्य आफिस सेक्रेटरी ने सरकार से मांग की कि रेशनेलाइजेशन रिपोर्ट को तुरंत रद्द किया जाए, सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, निजीकरण की नीतियों पर रोक लगाई जाए, खाली पदों पर स्थायी भर्ती की जाए, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए, मेडिकल कैशलेस सुविधा लागू की जाए तथा एक्सग्रेशिया योजना में लगाई गई सभी शर्तों को वापस लिया जाए।

उन्होंने घोषणा की कि इन मांगों को लेकर यूनियन द्वारा 18 से 20 अगस्त तक प्रदेशभर में अधीक्षक अभियंता बीएंडआर, पीएचए इरिगेशन के माध्यम से एसीएस और ईआईसी को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। इसके बाद 6 सितंबर को सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी को ज्ञापन सौंपते हुए बड़ा प्रदर्शन होगा और 13 सितंबर को मंत्री रणबीर गंगवा के आवास पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सरकार ने अपनी नीतियों को वापस नहीं लिया तो यूनियन राज्यव्यापी बड़े आंदोलन का आह्वान करेगी। इस अवसर पर नरेन्द्र, देवेन्द्र, रणजीत, सुरेंद्र, संदीप मेहता, रामकुमार यादव, हरदीप, माया राम, मनदीप, दिनेश सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments