त्रिवेणी जोहड़ी पर पूर्वांचल सेवा समिति ने धूमधाम से मनाया छठ महापर्व
पूर्वांचल सेवा समिति द्वारा स्थानीय बैंक कॉलोनी स्थित त्रिवेणी जोहड़ी पर छठ पर्व बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस दौरान क्षेत्र में आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। श्रद्धालुओं में छठ पूजन को लेकर...
पूर्वांचल सेवा समिति द्वारा स्थानीय बैंक कॉलोनी स्थित त्रिवेणी जोहड़ी पर छठ पर्व बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस दौरान क्षेत्र में आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। श्रद्धालुओं में छठ पूजन को लेकर खासा उत्साह नजर आया। व्रती महिलाओं ने विधि-विधान के साथ सूर्य देव की आराधना की और पारंपरिक गीतों की गूंज से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बन गया। कार्यक्रम का आयोजन बालयोगी महंत चरणदास महाराज के सान्निध्य में किया गया।
पूर्वांचल सेवा समिति के कार्यक्रम में सर्राफ रहे मुख्यातिथि
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक घनश्याम सर्राफ के पुत्र अमन सर्राफ और नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने शिरकत की। वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नंदकिशोर अग्रवाल, मदनलाल वैध, सुनील पंवार, डॉ. श्रेयस रंजन, पार्षद अजय और पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण, पार्षद कर्मवीर व उनकी धर्मपत्नी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वांचल सेवा समिति के अध्यक्ष सर्वजीत पटेल ने की। इस अवसर पर अतिथियों ने सामूहिक छठ पूजन में भाग लिया और उपस्थित श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।
मुख्य अतिथि अमन सर्राफ और भवानी प्रताप ने कहा कि छठ पूजा भारत की प्राचीनतम परंपराओं में से एक है, जो स्वच्छता, पवित्रता और सामूहिकता का संदेश देती है। इस पर्व में व्रती महिलाएं शुद्ध प्रसाद बनाकर सूर्य भगवान को अघ्र्य अर्पित करती हैं, जिससे समाज में शुद्धता और अनुशासन की भावना जागृत होती है। उन्होंने कहा कि छठ लोक आस्था का पर्व है जो पूरे समाज को जोड़ने का काम करता है।
पूर्वांचल सेवा समिति के अध्यक्ष सर्वजीत पटेल ने कहा कि छठ महापर्व में जल के माध्यम से अर्घ्य दिया जाता है, जो प्रकृति के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भोजपुरी समाज विश्व के किसी भी कोने में क्यों न हो, छठ पर्व वहां श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। भक्ति, संगीत और आस्था से भरे इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सूर्य भगवान से परिवार की खुशहाली, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की गई।

