प्राइमरी स्कूल से पंजाबी भाषा पढ़ाई जाए : झींडा
पिपली (कुरुक्षेत्र), 16 जून (निस)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी इमरजेंसी की बरसी को काला दिन के रूप में मनाएगी। 24 जून को इमरजेंसी के विरोध में कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक गुरुद्वारा पातशाही छठी में अखंड पाठ रखा जाएगा। इसके अलावा इमरजेंसी के दौरान जबरन जेलों में डाले गए लोगों को सम्मानित किया जाएगा। कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह झींडा ने हेड ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 25 जून, 1975 को उस वक्त की सरकार ने लोकतंत्र को कुचलते हुए इमरजेंसी थोप दी थी। झींडा ने कहा कि उस दिन की याद में 24 जून को गुरुद्वारा साहिब में अरदास और अखंड पाठ होंगे। प्रधान झींडा ने बताया कि 26 जून को खास कार्यक्रम आयोजित कर उन लोगों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्हें लोकतंत्र की लड़ाई लड़ने के चलते जेल में डाला गया था। इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, मनोहर लाल और सीएम नायब सैनी को न्योता भेजा गया है। झींडा ने कहा कि प्रदेश के सभी स्कूलों में पंजाबी भाषा के टीचर होने चाहिए। कई जिलों में पंजाबी पढ़ाने के लिए टीचर नहीं हैं। प्राइमरी स्कूल से पंजाबी भाषा पढ़ाई जानी चाहिए। सीएम नायब सैनी से मिलकर पंजाबी को प्रदेश के सभी स्कूलों में पढ़ाने के लिए नियमित टीचर रखने की मांग करेंगे। दादूवाल के कमेटी से 2 लाख रुपये लेने के सवाल पर झींडा ने कहा कि उन्होंने कमेटी से कोई 2 लाख रुपए नहीं लिए थे। विकास कार्य करवाने के लिए 50 हजार रुपये लिए थे।