ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पंजाब सरकार अपने किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदे : नायब

चंडीगढ़ में क्राफ्ट मेले का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में बोले मुख्यमंत्री
Advertisement

चंडीगढ़, 13 दिसंबर (ट्रिन्यू)

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में किसान हित में अनेक ऐतिहासिक कार्य किए हैं, जिससे दूसरी पार्टियों को तकलीफ हो रही है।

Advertisement

कांग्रेस और इंडी गठबंधन के अन्य दल, प्रधानमंत्री द्वारा किसान हित में लिए गए हर निर्णय पर सवाल उठाते हैं और किसानों के नाम पर राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है और लगातार किसानों को सशक्त करने का काम किया जा रहा है।

उन्होंने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब सरकार अपने किसानों की फसल एमएसपी पर खरीदे। जब पंजाब के किसानों को किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो पंजाब सरकार को आगे आकर ये घोषणा करनी चाहिए कि वे किसान की सारी फसलें एमएसपी पर खरीदेंगे। मुख्यमंत्री शुक्रवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-35 स्थित किसान भवन में आयोजित क्राफ्ट मेले का उद्घाटन करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा एक देश-एक चुनाव को मंजूरी देने के निर्णय को स्वागत योग्य बताते हुए कहा कि इस निर्णय से पैसे की बचत के साथ-साथ समय की भी बचत होगी, जिससे आमजन को तो बड़ा लाभ होगा ही, वहीं देश में विकास के कार्य भी तेज गति से होंगे और वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा।

चंंडीगढ़ में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी क्राफ्ट मेले का उद्घाटन करते हुए।

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान 25 हजार युवाओं को शपथ ग्रहण के साथ ही नौकरी ज्वाइन करवाने का वादा किया गया था। जिसे सरकार ने पूरा किया है। इसके अलावा एक लाख 20 हजार कच्चे कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति तक नौकरी की गारंटी सरकार द्वारा दी जा चुकी है। अब 31 दिसंबर तक सीईटी का वादा किया गया था। सीईटी के कुछ नियमों में बदलाव तथा कुछ नियमों में ढील देने पर विचार जारी है।

Advertisement