मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पुलकित कंदौला ने वर्ल्ड कुश्ती चैंपियन में जीता ब्रॉन्ज मेडल

गांव बुडायन की बेटी पुलकित कदौंला ने अंडर-23 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में हंगरी की पहलवान को 8-4 के अंतर से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता है। पुलकित के पिता किसान प्रभात कंदौला ने कहा कि हमें गर्व है बेटियां आगे बढ़...
उचाना की पुलकित कंदौला ब्रॉन्ज मेडल के साथ। -निस
Advertisement

गांव बुडायन की बेटी पुलकित कदौंला ने अंडर-23 वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में हंगरी की पहलवान को 8-4 के अंतर से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता है। पुलकित के पिता किसान प्रभात कंदौला ने कहा कि हमें गर्व है बेटियां आगे बढ़ रही है। पुलकित बचपन से ही अपने काम के लिए डेडीकेटेड रहती है। समय पर पढ़ना, समय पर खेल की तैयारी करना, सब काम समय पर करती है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद पुलकित ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतेगी। गांव के कोच धर्मराज ने कहा कि पुलकित के दादा प्यारेलाल कबड्डी के प्लेयर थे। पुलकित की माता ग्रहणी हैं। इस मौके पर इंद्र कंदौला, ओमप्रकाश कंदौला, विक्की कंदौला, प्रदीप कंदौला, राहुल कंदौला, अशोक, वीरेंद्र, कर्णा व पुनित मौजूद रहे।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi News
Show comments