सुंदरता में थानेसर को नंबर वन बनाने में आमजन करे सहयोग
डीसी नेहा सिंह ने कहा कि थानेसर शहर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इंदौर की तर्ज पर सुंदरता, स्वच्छता और पॉलीथिन मुक्त करके देश में नंबर वन बनाना चाहते हैं। मुख्यमंत्री के इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए शहरवासियों को सहयोग के लिए आगे आना होगा। इसी संदेश के लिए आज पूरे जिला में मेगा चालान ड्राइव चलाया गया है। इसके तहत पॉलीथिन, गंदगी और अतिक्रमण करने वालों के चालान किए गए। डीसी बृहस्पतिवार शाम सेक्टर-17 में मेगा चालान ड्राइव के तहत चेकिंग कर रहीं थी। इस दौरान पुराना बस स्टैंड के सामने स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार का सबसे ज्यादा 15 हजार रुपए, टायर दुकान, क्लीनिक सहित कई दुकानदारों के 5-5 हजार रुपए के चालान किए।
डीसी ने कहा कि शहरी निकाय द्वारा कचरा उठाने के लिए गाड़ियां छोड़ी हुई है। इसके बावजूद भी शहरवासी खाली जगहों पर कचरा का ढेर लगा रहे हैं। इससे शहर गंदा हो रहा है। कई दुकानदार अपने दुकानों पर डस्टबिन नहीं रख रहे और कचरे को आस-पास फेंककर आग लगा रहे। उन्होंने कहा कि दुकानदार दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण किए हुआ है। इससे आने-जाने वालों को दिक्कत तो होती है कि साथ ही जाम रहने और हादसे होने की संभावना रहती है।