Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जनसेवा ही सबसे बड़ा धर्म है : महेंद्र सैनी

बाबैन, 21 जून (निस) मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ओएसडी महेन्द्र सैनी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों की जानकारी आमजन तक पहुंचाएं ताकि इन योजनाओं का लाभ ज्यादा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बाबैन, 21 जून (निस)

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ओएसडी महेन्द्र सैनी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतियों की जानकारी आमजन तक पहुंचाएं ताकि इन योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोग उठा सकें।

Advertisement

उन्होंने कहा कि आज सरकार हर वर्ग के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है, लेकिन तब तक उनका वास्तविक लाभ नहीं होगा जब तक जनता को उनकी जानकारी नहीं दी जाएगी।

सीएम ओएसडी सैनी ने कहा कि गांवों, कस्बों और वार्ड स्तर पर जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि वे स्थानीय स्तर पर चौपाल, जनसंवाद, शिविर या बैठकें आयोजित कर जनकल्याणकारी याजनाओं बारे जनता को जागरूक करें। ओएसडी महेन्द्र सैनी पंचायत समिति लाडवा के उपचुनाव में वार्ड नं. 15 से चुनाव जीते जितेन्द्र सैनी चकचानपुर का स्वागत करने के उपरांत उपस्थित जनप्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनसेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और प्रत्येक जनप्रतिनिधि को इस भावना से काम करना चाहिए।

इस अवसर पर भाजपा मंडल गुढ़ा के प्रधान नरेंद्र दबखेड़ा, महासचिव जगदीप वैद्य बहलोलपुर, चकचानपुर के सरपंच राकेश सैनी, गजलाना के सरपंच प्रेमचन्द सैनी, गणगौरी के सरपंच संदीप सैनी, वरिष्ठ भाजपा नेता रोशन लाल सैनी, विजय गाबा, सुनील हमीदपुर के अलावा अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Advertisement
×