जन जनसमस्याएं प्राथमिकता के आधार पर होंगी हल : असीम
पूर्व मंत्री असीम गोयल नन्यौला ने बृहस्पतिवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत प्रेमनगर स्थित अपने निवास स्थान पर हलके के लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने आश्वस्त किया कि लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान होगा। असीम गोयल...
Advertisement
पूर्व मंत्री असीम गोयल नन्यौला ने बृहस्पतिवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत प्रेमनगर स्थित अपने निवास स्थान पर हलके के लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने आश्वस्त किया कि लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान होगा। असीम गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में विकास कार्यों को समान रूप से करवाने का काम किया जा रहा है। सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों की ब्यार बह रही है। लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान हो, इसके तहत मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। पूर्व मंत्री के समक्ष आज जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत पेंशन, बिजली निगम, जन स्वास्थ्य विभाग, सड़कों की मरम्मत व विकास कार्यों से संबंधित समस्याएं लेकर लोग पहुंचे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

