जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग चलायेगा पौधरोपण अभियान
जगाधरी, 21 मई ( हप्र)
शहर को हरा-भरा बनाने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग शहरी आजीविका मिशन के तहत एक अनूठी योजना पर कार्य कर रहा है। यह कार्य एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया जाएगा। विभाग की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने बताया कि शहर में एक बड़े पौधरोपण अभियान की शुरुआत की जाएगी। यह पहल न केवल शहर को सुंदर और हराभरा बनााएगी, बल्कि इससे प्रदूषण में कमी, तापमान नियंत्रण और जैव विविधता को बढ़ावा भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा शुरू की गई इस पहल के तहत अमृत 2.0 मिशन के अंतर्गत पौधरोपण किया जाएगा। इसके लिए यमुनानगर में रादौर रोड पर स्थित 20 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, आईपीएस पंजेटो का माजरा, 10 एमएलडी सिटी सेंटर, वाटर वर्क्स मंडेबर, वाटर वर्क्स तेजली पर सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं की विजिट करवाई गई और पौधरोपण के लिए स्थान चयनित किया गया।
इस अवसर पर जूनियर इंजीनियर गौतम शर्मा, जूनियर इंजीनियर अंकित कुमार, हरियाणा अर्बन लाइवलीहुड मिशन से कंसलटेंट शशि रानी व दक्ष सेल्फ हेल्प ग्रुप, मुकुंद सेल्फ हेल्प ग्रुप, इशा सेल्फ हेल्प ग्रुप मौजूद रहे।