ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जनता को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा देना सरकार की प्राथमिकता : रामकुमार कश्यप

विधानसभा समिति के सदस्यों ने किया मेडिकल कॉलेज का दौरा
करनाल में शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करते विधानसभा समिति सदस्य। साथ में विधायक जगमोहन आंनद, विधायक योगेंद्र राणा। -निस
Advertisement

हरियाणा विधानसभा के चीफ व्हिप एवं विधायक रामकुमार कश्यप की अध्यक्षता में चिकित्सा शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गठित विधानसभा सदस्यों की समिति ने शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने विकास कार्यों, जन कल्याणकारी योजनाओं तथा स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्यों द्वारा बैठक में दिए गए सुझावों को गंभीरता से लें और उन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाएं ताकि जनता को असुविधाओं का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद व असंध के विधायक योगेंद्र राणा ने समिति के चेयरमैन व सदस्यों का करनाल जिला में बैठक आयोजित करने पर स्वागत किया।

चेयरमैन रामकुमार कश्यप ने कहा कि जनता को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज व स्थानीय नागरिक अस्पताल में अगर व्यवस्थाओं को ठीक करने में कोई दिक्कत आड़े आ रही है, तो यह समिति समस्याओं के समाधान के लिए अपना भरपूर सहयोग देगी। कहीं पर भी लापरवाही नजर नहीं आनी चाहिए। करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में अब स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार हुआ है लेकिन अभी और सुधार की आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने निदेशक डॉ. एम के गर्ग को निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर समिति के पास अगर कोई शिकायत पहुंचती है, तो यह खेद का विषय है।

Advertisement

विधायक जगमोहन आनंद ने सेक्टर-32 में बनाए जाने वाले सामान्य अस्पताल की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

इस अवसर पर विधायक रणधीर पनिहार, विधायक डॉ. कृष्ण कुमार, विधायक बलराम डांगी, विधायक देवेंद्र हंस, विधायक शीशपाल सिंह, विधायक इंदुराज सिंह नरवाल, विधायक जगमोहन आनंद, विधायक योगेंद्र राणा भी मौजूद रहे।

मेडिकल कॉलेज तथा राजकीय आईटीआई का निरीक्षण

समिति सदस्यों ने कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज, स्थानीय नागरिक अस्पताल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही बाबू मूल चंद जैन राजकीय आईटीआई का निरीक्षण भी किया।

योगेंद्र राणा ने उठाया अस्पताल निर्माण की धीमी गति का मुद्दा

असंध के विधायक योगेंद्र राणा ने समिति के समक्ष असंध विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाए जाने वाले 100 बेड के अस्पताल के निर्माण की धीमी गति तथा पीएचसी व सीएचसी में स्टाफ की कमी के बारे में अवगत करवाया और सीएमओ को निर्देश दिए कि असंध क्षेत्र में अस्थाई तौर पर स्टाफ की कमी को पूरा करवाया जाए और जब तक असंध में 100 बेड का अस्पताल बनकर तैयार नहीं होता तब तक किसी अन्य भवन में क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सेवा देने की व्यवस्था की जाए।

Advertisement