सस्ती दवाएं मुहैया करवाना मोदी सरकार की प्राथमिकता : अमरजीत
हरियाणा राइस मिलर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष एवं भाजपा नेता अमरजीत छाबड़ा ने बृहस्पतिवार को जींद रोड स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का रिबन काटकर उद्घाटन किया। केंद्र पहुंचने पर संचालकों समेत गणमान्य व्यक्तियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और फूल मालाओं से अभिनंदन किया। अमरजीत छाबड़ा ने कहा कि जन औषधि केंद्र जरूरतमंद लोगों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जहां आमजन को गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं ब्रांडेड दवाओं की तुलना में बेहद कम कीमत पर उपलब्ध होंगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की जनहितैषी नीतियों का ही परिणाम है कि देशभर में सस्ती दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु ऐसे केंद्र खोले जा रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही और भी जन औषधि केंद्र यहां स्थापित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। छाबड़ा ने कहा कि मोदी सरकार की इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को हर व्यक्ति तक किफायती दरों पर पहुंचाना है, ताकि कोई भी मरीज महंगी दवाओं के कारण इलाज से वंचित न रह जाए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवा संघ कैथल के महासचिव अशोक भारती ने शिरकत की। इस अवसर पर पीएमबीआई हरियाणा के नोडल अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा, पंकज नारंग व मनदीप कुमार मौजूद रहे।
