Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना और इलाके का चहुंमुखी विकास सर्वोपरि : कृष्ण कुमार बेदी

नरेंद्र जेठी/िनस नरवाना, 24 मई सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि जनसाधारण को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना और इलाका का चहुंमुखी विकास सर्वोपरि है, इसके लिए वे निरंतर प्रयासरत है। कैबिनेट मंत्री बेदी शनिवार को...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नरवाना में शनिवार को आयोिजत सभा में मंच पर बैठे कैिबनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी। -िनस
Advertisement

नरेंद्र जेठी/िनस

नरवाना, 24 मई

Advertisement

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि जनसाधारण को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना और इलाका का चहुंमुखी विकास सर्वोपरि है, इसके लिए वे निरंतर प्रयासरत है।

कैबिनेट मंत्री बेदी शनिवार को स्थानीय प्रीतम बाग मोहल्ला तथा प्रेम नगर में शहर वासियों से रूबरू हो रहे थे। कैबिनेट मंत्री बेदी ने दोनों बस्तियों में लोगों से मुलाकात की और मोहल्ला वासियों की समस्याएं सुनी।

बेदी ने कार्यक्रमों में मौजूद शहरवासियों से बातचीत में कहा कि निकट भविष्य में पानी निकासी, जल भराव जैसी समस्याओं का स्थायी समाधान हो जाएगा। इसके लिए 70 करोड़ रुपये की लागत से नरवाना शहर से धनौरी ड्रेन तक 27 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो गया है। कार्य के पूरा होने के बाद शहरवासियों को उक्त समस्याओं से स्थायी निजात मिल जाएगी। बेदी ने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण पर भी उनका मुख्य फोकस है। इसके लिए नेहरू पार्क का सौंदर्य करण और बाबा गैबी साहिब मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य प्रगति पर है। बेदी ने आगे बताया कि शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी आधारभूत ढांचा की मजबूती पर ध्यान दिया जा रहा है। बेदी के अनुसार करीब 65 करोड़ रुपये की लागत से 28 योजक सड़कों का सुधारीकरण एवं विस्तारीकरण हो रहा है। बेदी ने इलाकावासियों को आपसी तालमेल के साथ सरकारी परियोजनाओं के निर्माण कार्यों में प्रशासन का सहयोग करने के लिए कहा, ताकि क्षेत्र में विकास और प्रगति में तेजी लाई जा सके।

इससे पहले कैबिनेट मंत्री श्री बेदी ने स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को उचित समाधान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बलदेव वाल्मीकि, ओमप्रकाश थूआ, पूर्व विधायक पिरथी नंबरदार, कार्यक्रम के आयोजक सोमदत्त बेदी, रिच्छपाल शर्मा, सुरेश दनोदा, मंडल अध्यक्ष दिनेश गोयल, सुरेंद्र हथो, सुरेश प्रजापति, अमित धरोदी, सुरेश पाचांल, अमित ढाकल, हंसराज समैन, विनय मित्तल भी मौजूद रहे।

Advertisement
×