Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भैंस के गले में अलॉटमेंट लेटर लटकाकर किया लघु सचिवालय पर प्रदर्शन

बीपीएल परिवारों को मिले प्लॉटों की रजिस्ट्रियों में देरी पर जताया विरोध
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत में लघु सचिवालय के मेन गेट पर भैंसे के गले में अलॉटमेंट लेटर लटकाकर प्रदर्शन करते जिला पार्षद संजय बड़वासनिया व ग्रामीण।-हप्र
Advertisement

सोनीपत  के गढ़ी बाला गांव में बीपीएल परिवारों ने लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया। इन परिवारों को मिले प्लॉटों की रजिस्ट्री न होने के विरोध में जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने अनोखे तरीके से विरोध जताया। पार्षद संजय सोमवार को ग्रामीणों के साथ भैंसे के गले में प्लॉटों के अलॉटमेंट लेटर की कापी लटकाकर लघु सचिवालय पहुंचे। वहां उन्होंंने भैंसे को मेन गेट से बांधकर धरना दिया। वहीं, प्रशासन को जल्द से जल्द रजिस्ट्री करने की मांग की है। रजिस्ट्री न होने पर ग्रामीणों के साथ मिलकर 21 भैंसों के साथ आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

जिला पार्षद संजय बड़वासनिया के नेतृत्व में किया लघु सचिवालय पर प्रदर्शन

लघु सचिवालय के मेन गेट पर ग्रामीणों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 7 जून, 2024 को डीसीआरयूएसटी परिसर में आयोजित समारोह में पात्र परिवारों को प्लॉट अलॉट होने के पत्र दिया था, लेकिन अब तक प्लॉटों की रजिस्ट्री नहीं हो पाई है। संजय ने कहा कि ग्रामीण पिछले एक साल से अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रहे है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे पहले से पात्र परिवार 2028 से अपना अधिकार पाने के लिए संघर्ष कर रहे है, लेकिन अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।

Advertisement

5 दिन के अंदर रजिस्ट्री की मांग

जिला पार्षद बड़वासनिया ने कहा कि यदि 5 दिन के अंदर रजिस्ट्री नहीं हुई तो वह ग्रामीणों के साथ 21 भैंसे लेकर डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।

इस मौके पर सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के नेता ऋतुराज, महासचिव जयवीर राठी, कृष्ण हुड्डा, रामकरण मलिक, राजेश, रमेश, सतीश, सुरजीज, ग्रामीण पप्पू, राजवीर, रणधीर, शेरसिंह, मनीष, कमलेश, रजवंती, विमला, कमला, चंद्रो कृष्णा, उषा, सरस्वती, सरोज, मीणा, ममता, राजबाला व अन्य मौजूद रहे।

छतबीड़ वन कर्मचारी यूनियन ने किया प्रदर्शन

Advertisement
×