ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Veteran Organization Bhiwani ने फूंका पंजाब सरकार का पुतला

Protest against the assault on Colonel Pushpinder Singh Baath and his son Angad Singh
पंजाब सरकार का पुतला फूंकते पूर्व सैनिक व किसान। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 24 मार्च (हप्र) : पंजाब में कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे अंगद सिंह के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट की घटना के विरोध में सोमवार को वेटरन संगठन भिवानी एवं किसान सभा ने प्रदर्शन किया। स्थानीय लघु सचिवालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देकर नारेबाजी की तथा पंजाब की आप सरकार का पुतला फूंककर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की। धरने व प्रदर्शन की अध्यक्षता वेटरन संगठन भिवानी के जिला प्रधान सूबेदार मेजर विरेंद्र सिंह ग्रेवाल बामला ने की।

Veteran Organization Bhiwani ने पुलिस पर हमला करने का लगाया है आरोप

सूबेदार मेजर विरेंद्र सिंह ग्रेवाल बामला ने बताया कि बीते 13-14 मार्च की रात को कर्नल बाठ और उनके बेटे पटियाला के एक रेस्तरां में भोजन कर रहे थे। उसी समय कुछ सादे कपड़ों में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन पर लाठी-डंडे और बेसबॉल बैट से हमला कर दिया। इस हमले के सीसीटीवी फुटेज ने पूरे मामले की गंभीरता को उजागर कर दिया। इस मामले को लेकर पूर्व सैनिकों में असंतोष बढ़ा है।

Advertisement

इस मौके पर किसान सभा से कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि इस आम आदमी पार्टी प्रदेश में गुंडाराज चला रही है तथा कुछ दिन पहले किसानों से भी दुर्व्यवहार किया गया था। एक वरिष्ठ सेना अधिकारी के साथ इस तरह की मारपीट किसी भी राष्ट्रीय सुरक्षा और पुलिस अनुशासन के लिए घोर अपमान है।

पत्नी ने धरना देकर की थी कार्रवाई की मांग

उन्होंने कहा कि इस मामले में कर्नल बाठ की पत्नी और कई पूर्व सैनिक पटियाला में उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना देकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। पंजाब की आप सरकार को चाहिए कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि कानून व्यवस्था की गरिमा बनी रहे और भविष्य में ऐसे घटनाओं को रोका जा सके।

Veteran Organization Bhiwani के प्रदर्शन में शामिल रहे ये लोग

इस अवसर पर कामरेड ओमप्रकाश, कैप्टन कलम सिंह, दिलबाग ग्रेवाल, राजकुमार सिपर, जयचंद, कैप्टन फतेह सिंह, कैप्टन सहरावत, सूबेदार मेजर दिनेश तंवर फूलपुर, नरेश शर्मा, नरेंद्र धनाना, दिलबाग ग्रेवाल, संतोष देशवाल, सुखदेव पालवास, रतन कुमार जिंदल, सुखबीर सांगवान, नरेन्द्र श्योकंद, राजेंद्र धानक सहित अनेक पूर्व सैनिक एवं किसान सभा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Colonel Pushpinder Beating Case : कांग्रेस ने कर्नल की पिटाई मामले में न्यायिक जांच की रखी मांग, कहा – पंजाब में जंगलराज कायम हो गया

Advertisement
Tags :
Colonel Pushpinder Singh BathVeteran Organization Bhiwaniकर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठकामरेड ओमप्रकाशवेटरन संगठन भिवानीसूबेदार मेजर विरेंद्र सिंह ग्रेवाल बामला