ऑनलाइन टीचर डायरी के विरोध में प्रदर्शन
संघ के राज्य महासचिव रामपाल शर्मा, संगठन सचिव सुरेश द्रविड़, जिला कमेटी सदस्य संगीता अहलावत, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान शिवचरण, सलाहकार जयप्रकाश, शारीरिक शिक्षक संघ के राज्य प्रधान रमेश चहल व कौशल अध्यापकों के जिला प्रधान बलराज शास्त्री ने कहा कि शिक्षक चाहते हैं कि अध्यापकों को फालतू के कामों में न उलझाकर सिर्फ पढ़ाने दिया जाए ताकि हम बच्चों का भविष्य बना सकें। ऑनलाइन एजुसेट, टैब, स्मार्ट बोर्ड, डिजिटल बोर्ड द्वारा करवाई गई पढ़ाई के परिणाम भी अभी तक शून्य ही हैं।
शिक्षक डायरी ऑफ लाइन भी कोई लगातार 24 घंटे काम करके भी प्रतिदिन 21 विषयों की नहीं लिख सकता और अब तो साथ में ऑनलाइन भी लिखने के तुगलकी फरमान जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार पारदर्शिता के लिए सब कुछ ऑनलाइन करवाना चाहती है तो वह प्रत्येक स्कूल में एक कंप्यूटर, ऑपरेटर, डेटा व इंटरनेट रेंज उपलब्ध करवाकर करवाए।