मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पर्यावरण की रक्षा में छुपी है मानव जीवन की सुरक्षा : राजेश नागर

टीएचएसटीआई मेडिकल रिसर्च सेंटर में पौधारोपण पर बोले मंत्री राजेश नागर
सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत टीएचएसटीआई मेडिकल रिसर्च सेंटर में प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर पौधारोपण करते हुए।- निस
Advertisement

हरियाणा के मंत्री राजेश नागर ने आज फरीदाबाद गुरुग्राम रोड स्थित टीएचएसटीआई मेडिकल रिसर्च सेंटर पर पौधारोपण किया और सभी को पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।

उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक पूरे देश में चल रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत यह पौधारोपण किया गया है। आज हमने मेडिकल रिसर्च सेंटर पर पौधारोपण कर लोगों को यह बताने का प्रयास किया है कि पौधों को लगाकर उन्हें पाल-पोषकर बड़ा करें। जिससे कि जनजीवन की सुरक्षा हो सके।

Advertisement

मंत्री राजेश ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा में ही जनजीवन की सुरक्षा शामिल है। यदि धरती पर पेड़ पौधे नहीं रहेंगे तो जनजीवन भी नहीं रहेगा। इसलिए हम लोगों को पौधे लगाना चाहिए और उससे भी बढ़कर उनको बचाकर बड़ा करना चाहिए। हमें पौधों को अपने बच्चों की तरह ही पालना चाहिए और इस काम को करने में हमारी सरकार पूरी सामर्थ्य के साथ काम कर रही है। जिसमें हमें सामाजिक संगठनों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। इसमें निजी और सरकारी संस्थान भी भरपूर प्रयास कर रहे हैं।

मंत्री राजेश नागर ने कहा कि सेवा के अनेक रूप हो सकते हैं। आप जरूरतमंद की जरूरत पूरी कर के सेवा कर सकते हैं। आप पर्यावरण की सुरक्षा कर सकते हैं। आप दान के कार्यक्रम चला सकते हैं। इस प्रकार के अनेक कार्यक्रम हम पूरे देश में चला रहे हैं और हरियाणा में भी इस तरह के कार्यक्रमों की शुरुआत 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन से शुरू हुई है और जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन एवं महात्मा गांधी के जन्मदिन तक यह सेवा पखवाड़ा चलेगा।

इस अवसर पर जिला वन अधिकारी सुरेंद्र डांगी, टीएचएसटीआई से नित्या वाधवा, निशीथ अग्रवाल, एम वी सेंटो आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागरटीएचएसटीआई मेडिकल रिसर्च सेंटरपर्यावरण की रक्षापौधारोपणफरीदाबाद गुरुग्राम रोडमंत्री राजेश नागर
Show comments