वेश्यावृत्ति के धंधे का भंडाफोड़, दो युवक, दो युवतियां काबू
कैथल ढांड रोड स्थित बेस्ट होटल में हरियाणा से बाहर की लड़कियों को बुलाकर वेश्यावृत्ति करवाने के अनैतिक धंधे का भंडाफोड़ हुआ है। सूचना मिलने पर महिला थाना पुलिस और ब्लैक कमांडो की टीम द्वारा होटल पर रेड की गई।
रेड में होटल से 2 लड़कियां और 2 लड़के आपत्तिजनक हालत में मिले, जिनको पुलिस द्वारा थाने ले जाया गया। महिला थाना एसएचओ वीना ने बताया कि उनके पास गुप्त सूचना आई थी कि ढांड रोड पर बने बेस्ट होटल में जिले के बाहर से महिलाओं व युवतियों को बुलाकर उनसे देह व्यापार जैसा अनैतिक कार्य करवाया जाता है। इसी सूचना पर पुलिस की टीम दोपहर को मौके पर पहुंची, वहां जाकर देखा तो दो कमरों में दो युवक व उनके साथ दो युवतियां आपत्तिजनक हालात में पाई गई।
पुलिस ने सभी को मौके से पकड़ लिया और महिला थाने ले गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की आगामी जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवतियां कैथल की नहीं हैं। एसएचओ ने सख्त चेतावनी दी है कि होटल वाले या तो ये अवैध काम करना छोड़ दें, नहीं तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।