मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

श्मशान घाट को कॉमर्शियल बता भेजा प्रॉपर्टी टैक्स का नोटिस

मेयर के संज्ञान में मामला लाने के बाद लिया वापस
Advertisement

नगर निगम की निगाह में श्मशान घाट भी कॉमर्शियल संपत्ति की श्रेणी में आते हैं। इसी कारण निगम ने दुर्गानगर शमशान घाट को कामर्शियल मामला बताते हुए लाखों रुपये संपत्तिकर का बिल थमा दिया तो प्रबंधक हैरान रह गए। दुर्गानगर श्मशानघाट के प्रबंधकीय प्रधान नीरु वढेरा ने बताया कि स्वर्ग आश्रम दुर्गा नगर अम्बाला शहर को प्रॉपर्टी टैक्स तकरीबन 3 लाख रुपये का नोटिस निगम द्वारा भेजा गया है और तो और इसे व्यावसायिक श्रेणी में डाल दिया गया है। प्रधान नीरू वढेरा व संस्था के पदाधिकारियों के लिए यह किसी बिजली के झटके से कम नहीं था। नीरू वढेरा ने अपनी टीम के साथ यह मामला तुरंत मेयर और उनके पति एवं मनोनीत पार्षद संदीप सचदेवा के संज्ञान में लाया। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे तुरंत ठीक करने के लिए संबंधित अधिकारियों से बातचीत की। प्रधान नीरू वढेरा द्वारा 10 जुलाई को अपना पक्ष रखते हुए संबंधित दस्तावेज टैक्स ब्रांच में दिए थे। टैक्स ब्रांच द्वारा अपनी गलती को तुरंत मानते हुए तथा सरकार के नियमों के अनुसार आज 15 जुलाई को जीरो बैलेंस की रसीद स्वर्ग आश्रम के प्रधान नीरू वढेरा को जारी कर दी। नीरू वढेरा व उनकी टीम द्वारा मेयर व निगम कमिश्नर तथा टैक्स ब्रांच के अधिकारियों का धन्यवाद किया गया। उन्होंने आशा व्यक्त की भविष्य में दोबारा निगम या टैक्स ब्रांच इस गलती को नहीं दोहराएगी।

Advertisement
Advertisement